चम्पावत, जून 14 -- लोहाघाट। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के शिक्षकों का पांच दिनी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित 22 शिक्षकों ने भाग लिया। शनिवार को डायट के प्राचार्य दिनेश खेतवाल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रभारी डायट प्रवक्ता दीपक सोराड़ी ने बताया कि प्रशिक्षण पैकेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, समावेशी शिक्षा, आवासीय विद्यालय संचालन प्रक्रिया, 21वीं सदी के कौशल, शिक्षण में आईसीटी का उपयोग, क्रियात्मक शोध, विद्यालय नेतृत्व व प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, प्रतियोगी परीक्षा, जेंडर संवेदीकरण, विद्यालय व सड़क सुरक्षा आदि विषय शामिल थे। नवोदय के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार मिश्र ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। समापन पर डायट प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी, डॉ. आशुतोष वर्मा, डॉ. अनिल कुमार ...