मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के पड़री स्थित एक महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की दो दिवसीय सम्मेलन एवं शैक्षणिक गोष्ठी आयोजित की गई। सम्मेलन में जुटे जिले भर के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने पठान-पाठन से लेकर के अन्य समस्याओं पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रधानाचार्यों ने विद्यालय के शैक्षणिक कार्य एवं गुणवत्ता परक शिक्षा में कैसे सुधार किया जाए। विद्यालय को कैसे आधुनिक परिवेश से परिपूर्ण किया जाए तथा बोर्ड परीक्षा एवं अन्य कार्यों में आ रही समस्याओं से शासन को अवगत कराने का फैसला किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल उदय भान ने शिक्षकों की समस्याओं एवं प्रधानाचार्य की कठिनाइयों को समझते हुए उनका समाधान कराने का आश्वासन दिए। कार्यक...