फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने शिकोहाबाद में घनी आबादी के बीच संचालित हो रही फैक्ट्री की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। फैक्ट्री में कई कई गंभीर अनियमितताए पाई गई। बताते चलें कि शिकोहाबाद के मोहल्ला राजनगर में हीरो शोरूम वाली गली में सुरेंद्र इंजीनियरिंग वर्क्स नामक फैक्ट्री काफी समय से संचालित हो रही है। इस फैक्ट्री में कृषि संयंत्र बनाने का कार्य किया जाता है। स्थानीय नागरिकों ने जिला अधिकारी से शिकायत की थी कि उपरोक्त फैक्ट्री में प्रदूषण से बचाव के उपाय का पालन नहीं किया जा रहा। उत्पादन प्रक्रिया के दौरान काफी शोर होता है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। घनी आबादी में फैक्ट्री के चलते ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण हो रहा है। जिसके चलते स्थानीय नागरिकों को अनेक मुश्किलों का स...