फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- शिकोहाबाद नगर पालिका शिकोहाबाद के ईओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जन्मदिन की पार्टी में जमकर नागिन डांस करते हुए जमीन पर लपेटा खा रहे हैं। वीडियो में सभासद और चेयरमैन प्रतिनिधि भी नजर आ रहे हैं। ईओ के वीडियो को लेकर लोगों के तरह तरह के कमेंट हो रहे हैं। वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। इस बारे में ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जेई के बेटे की जन्मदिन पार्टी थी। उसमें पालिका के सभी कर्मियों के साथ ही सभासद भी थे। खुशी के माहौल में डांस किया है इसमें कोई अपराध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...