घाटशिला, मई 27 -- शिकार पर्व के दूसरे दिन राजदोहा सूतमताड़ी में पारंपरिक रांगा पहाड़ मेला पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मुखिया अनिता मुर्मू समेत 121 श्रद्धालुओं ने लौटा में पानी भरकर रांगा पहाड़ देवी-देवताओं से मन्नतें मांगी। मेले की शुरुआत पारंपरिक नृत्य और संगीत के माध्यम से पहाड़ी देवता रांगा पहाड़ को आमंत्रित कर की गई।यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आदिवासी समुदाय की परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी रहा।मेला में मुसाबनी प्रखंड के नीमडीह की 16 वर्षीय विकलांग विनीता मार्डी की मां सुनिया मार्डी ने बेटी के ठीक होने की मन्नत मांगी। वहीं, राजनगर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज की गुपीया हेंब्रम की मां ने भी अपने बेटे की आवाज लौटने की प्रार्थना की।कार्यक्रम में माझी बाबा राजदोहा, माझी युवराज टुडू, सामाजिक कार्यकर्ता ...