ललितपुर, जनवरी 13 -- सोमवार रात गौंना रेंज स्थित वन क्षेत्र से सटे कुमरौल गांव में एक जंगली जानवर ने घर के पीछे बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर दो बकरियों को मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उप प्रभागीय वनाधिकारी, रेंज अधिकारी गौंना ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास खेतों व रास्तों पर काम्बिंग की। हमले का तरीका, मौके पर मौजूद गवाहों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर वन अधिकारियों ने संभावना जताई है कि यह हमला 'लक्कड़भग्गा' हाइना ने किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। इस घटना के बाद उपप्रभागीय वनाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने गाँववासियों, बच्चों और बुजुर्गों को रात्रि में अनावश्यक बाहर न जाने की सलाह दी है। यदि बाहर जाना जरूरी हो तो कम से कम दो लोगों...