दुमका, जून 16 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय में नामांकन के लिए नोटिस जारी कर दी गई। शिकारीपाड़ा इंटर महाविद्यालय के प्राचार्या प्रमोदिनी सोरेन ने बताया शिकारीपाड़ा इंटर में नामांकन के लिए कला एवं विज्ञान संकाय के लिए 16 जून से नामांकन शुरू कर दी गई है। उक्त मामले में नोटिस भी जारी कर दी गई है सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन के लिए निर्देश दिया गया है। इसके अलावा नए तरीके से नई व्यवस्था के साथ स्थानीय छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता देते हुए नामांकन जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी की जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नियम के तहत छात्र-छात्राओं का नामांकन उपस्थिति के साथ विषय वार कक्षा ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...