सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी। बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में शराब के नशे में हंगामा करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव निवासी दीपक साह के रूप में की गई है। बताया कि ससुराल आए दीपक साह जाफरपुर गांव में शराब के नशे में धुत होकर घर और आसपास के इलाके में उत्पात मचा रहा था। नशे की हालत में उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने खुद बेलसंड थाना को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बेलसंड पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा कराई गई जांच में युवक के शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक...