अमरोहा, दिसम्बर 20 -- सैदनगली। थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कार्रवाई कर कैंटीन संचालक को 170 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात एसआई अरुण गिरी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। सैदनगली-मथना रोड स्थित नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को रोकते हुए तलाशी ली गई। उसके पास से 170 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र मनोज निवासी मथना रोड मोहल्ला सैनीवाला कस्बा व थाना सैदनगली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना सैदनगली में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व दो लोगों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत...