श्रावस्ती, सितम्बर 5 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सरकार की ओर से जारी जनसुनवाई समाधान आईजीआरएस रैंकिंग सूची में श्रावस्ती को पांचवीं बार सूबे में पहला स्थाल मिला है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी दैनिक समीक्षा व समय से शिकायतों के निस्तारण से मिली है। शासन की ओर से आईजीआरएस की अगस्त महीने की रैंकिंग जारी की गयी है। जिसमें जनपद श्रावस्ती ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जनशिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रतिदिन 10 बजे से जनसुनवाई व प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण की दैनिक समीक्षा की गई। लंबित संदर्भों को तीन दिन में निस्तारित किया गया। जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता परीक्षण के लिए डीएम की ओर से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जिनके माध्यम से निस्तारण आख्या का परीक्षण कराते हुये डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ओर से निस्तारण की गुणवत्ता का न...