लखीमपुरखीरी, जून 6 -- आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में खीरी जिला एक बार फिर फिसड्डी रहा है। समय से शिकायतें निस्तारण में खीरी जिला मई महीने में 34वें नम्बर पर आया है। जबकि अप्रैल में जिला 17 वें स्थान पर था। जिन विभागों की शिकायतें सबसे ज्यादा लंबित रहीं, समय से निस्तारित नहीं हुईं उन विभागों के अधिकारियों को सुधार का निर्देश सीडीओ ने दिया है। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण का समय निर्धारित है। शासनस्तर से लगातार इसकी निगरानी की जाती है। निस्तारण को लेकर सभी जिलों की रैंकिंग जारी होती है। मई महीने में शिकायतें निस्तारण करने में खीरी जिला एक बार फिर फिसड्डी रहा है। मार्च और अप्रैल में जिला 17वें स्थान पर रहा था जबकि मई में 17 पायदान खिसककर 34वें नंबर पर आया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्देश दिया है कि जो विभाग शिकायतें सम...