लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण पर मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे नजर रखी जा रही है। शिकायत निस्तारण को लेकर हर महीने रैंकिंग जारी होती है। इसमें शिकायत निस्तारण के साथ ही फीडबैक भी लिया जाता है। दिसम्बर महीने की जारी रैंकिंग में खीरी जिला प्रदेश में 17वें स्थान पर आया है। हालांकि लखनऊ मंडल में पहले स्थान पर है। शिकायतें निस्तारण में पीलीभीत ने बाजी मारी, शाहजहांपुर दूसरे और बरेली तीसरे नंबर पर रहा है। दिसंबर में महीने में आईजीआरएस पर 6496 शिकायतें दर्ज की गईं। सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया, लेकिन इसमें 75.80 प्रतिशत कुल 4924 ने संतुष्ट फीडबैक दिया है। जबकि अन्य में असंतुष्ट फीडबैक आया। इसी वजह से रैंकिंग पर असर पड़ा। आईजीआरएस पर शिकायत निस्तारण में खीरी जिला नवम्बर महीने की अपेक्षा तीन पायदान खिसक गया। नवम्बर ...