अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पिसावा क्षेत्र में हत्या में मुकदमे में तारीख करके लौटे व्यक्ति को धमकाने के मामले में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने पिसावा थाना प्रभारी उदयभान सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच सीओ इगलास को दी गई है। जनसुनवाई के दौरान पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि वर्ष 2023 में उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी। मामले में थाना पिसावा पर मुकदमा दर्ज किया गया, जो न्यायालय में चल रहा है। 20 सितंबर को इसकी तारीख थी। वह कोर्ट से तारीख करके घर वापस आए तो विपक्षियों ने उनको धमकाया। समझौता करने का दबाव भी बनाया। इस संबंध में पीड़ित ने थाना पिसावा पर सूचना दी गई थी, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। एसएसपी ने सीओ खैर स...