चम्पावत, अक्टूबर 9 -- चम्पावत। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त एक शिकायत का मौके पर पहुंच कर समाधान किया। ठाड़ाढूंगा निवासी शांति देवी ने भू-अभिलेखों के सत्यापन के लिए जनता मिलन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम लोहाघाट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद एडीएम स्वयं शांति देवी के घर पहुंचे। उन्होंने शांति देवी की उपस्थिति में संबंधित भू-अभिलेखों का मिलान कर समस्या का समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...