उन्नाव, जून 15 -- बांगरमऊ। किसान के खेत में खड़े पेड़ों को दबंगों ने चोरी से काट लिया। सुबह शिकायत करने पर आरोपितों ने गाली गलौज व धमकी दी गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गुलाम मुस्तफा मोहल्ला के रहने वाले अफाक अली ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके खेत में खड़े दो कीमती पेड़ों को रात के समय चोरी से काट लिया गया। उसके बाद सुबह पता चलने पर उसने पेड़ काटने वाले लोगों से शिकायत की तो आरोपितों ने उसके साथ गाली गलौज कर धमकी दी गई। पीड़ित ने विपक्षियों को नामित कर पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...