प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अब आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के बाद सत्पापन के दौरान अधिकारियों के साथ शिकायतकर्ता भी मौजूद रहेंगे। सत्यापन के पहले अधिकारी शिकायतकर्ता को सूचित करेंगे। शिकायतों के निस्तारण में लगातार हो रही लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि शिकायतों की सुनवाई करते समय अधिकारी शिकायकर्ता को ध्यानपूर्वक सुनेंगे। शिकायत का विषय और शिकायतकर्ता का पूरा ब्योरा, शिकायत प्राप्ति की तिथि निस्तारणकर्ता अधिकारी-कर्मचारी का विवरण और निस्तारण की स्थिति की पूरी जानकारी अधिकारी एक्सेल शीट में देंगे। यदि किसी शिकायत का निस्तारण नहीं होता तो उसका कारण भी बताना होगा। आईजीआरएस पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण की बीते गुरुवार को ...