आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तहसीलों में राजस्व, सार्वजनिक भूमि एवं तालाबों पर हुए अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें। यदि लेखपाल प्रकरण के निस्तारण में लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि आरटीई के तहत अभिभावकों के खाते में भेजे जाने वाली धनराशि से संबंधित शिकायतों को निर्धारित अवधि में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को खोरहटा ग्राम में अतिक्रमण की शिकायत के संबंध में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पैमाइश करा...