मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली तथा सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में डी ग्रेड पाए जाने पर जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला आयुष आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी के अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उन विभागों को जिनकी नवम्बर माह की उपलब्धि बेहद ही कम है, उन्हें निर्देशित किया कि इस माह अपनी उपलब्धि में वृद्धि करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान एमओयू मॉनिटरिंग में बी ग्रेड, आबकारी विभाग के उत्पन्न...