अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में फूड विभाग के खिलाफ धरना दिया। व्यापारियों ने कहा कि शिकायतों के आधार पर सैंपलिंग कर कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। पहले खेती में कीटनाशक व रसायनिक खाद के मानक तय किए जाएं और उसके बाद दुकानों पर सैंपलिंग हो। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा के नेतृत्व में व्यापारियों ने सहायक आयुक्त (ग्रेड-2), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दीनानाथ यादव को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट आदि को न्याय निर्णयक अधिकारी राज्य ...