मथुरा, दिसम्बर 30 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिलने पर अपनी शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल एवं कल्याण साक्षी एप पर दर्ज कराई गई। लेकिन विभाग के संबंधित पटल सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बार-बार निर्देश देने पर शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा रहा था। जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ऐसे पांच पटल सहायकों का दिसम्बर माह का वेतन रोकने के आदेश देते हुए दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन की वृद्धा पेंशन, परिवारि। लाभ, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान से संबंधित शिकायतें थीं। ये पांचों पटल सहायक अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इनको शिकायतों का निस्तारण करने के लिए बार बार निर्देश दिए थे, उसके बाद भी शिकायत...