रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत रविवार को न्याय पंचायत बिगवाड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता कृषि एवं जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने की। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। जिला प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार स्वयं जनता के द्वार पर पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रही है। प्रदेशभर...