मेरठ, जनवरी 10 -- जनशिकायतों के निस्तारण में पीलीभीत जिले ने प्रदेश में बाजी मार ली है, जबकि शाहजहांपुर और बरेली जिला दूसरे स्थान पर आया है। वेस्ट यूपी के जिलों की स्थिति अच्छी नहीं रही। मेरठ मंडल में गाजियाबाद जिला 24वें और हापुड़ 49वें स्थान पर आया है, जबकि मेरठ जिले को 51वां स्थान मिला है। हर माह आईजीआरएस में जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। दिसंबर-2025 की रैंकिंग में टॉप-10 में मेरठ, सहारनपुर मंडल का कोई भी जिला शामिल नहीं है। हर जिले की रैंकिंग कुल 140 अंकों के आधार पर की जाती है। पीलीभीत जिले ने 140 में से 138 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि शाहजहांपुर और बरेली जिले को 137-137 अंक मिले और दोनों को दूसरा स्थान मिला है। वहीं श्रावस्ती और बस्ती जिले को चौथा, ललितपुर को छठा, हमी...