समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- दलसिंहसराय/उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र से गायब हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा जिला के बभनगामा वार्ड 8 निवासी नीरज कुमार पासवान और पूर्णिया जिला के खुश्कीबाग के अमित कुमार के रूप में हुई। बताया गया है कि छात्राओं को बहला फुसलाकर पूर्णिया ले जाया गया था। जहां से उन्हें नेपाल में बेचने की योजना बनाई गई थी। उक्त बातें एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि विगत 10 सितंबर को अंगारघाट थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनामा की तीन छात्राएं दिल्ली में नौकरी की उम्मीद में घर से भाग निकलीं। समस्तीपुर रेलवे स्ट...