सहरसा, दिसम्बर 22 -- सहरसा, हिन्दुस्तान टीम। जिले में पुलिस ने बीते 24 घंटों के भीतर अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान कुल 28 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें से 13 को जेल भेजा गया, जबकि 15 अभियुक्तों को रिकॉल पर मुक्त किया गया। पुलिस ने 14 वारंट और 1 कुर्की का सफल निष्पादन किया, वहीं 2 समन भी तामील कराए गए। अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 लीटर देसी और 2833.59 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। विभिन्न मामलों में एससी एसटी अधिनियम के तहत 1, मध निषेध में 7, धोखाधड़ी में 1 तथा हत्या के प्रयास में 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई। वाहन जांच व शमन के दौरान 1,07,000 रुपये की राशि वसूली गई। अन्य बरामदगी में 3 मोटरसाइकिल, 1 ट्रक, 3 मोबाइल और 2100 लीटर जावा विंस ...