बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : उद्यमी योजना : शिकंजा: 10 लाख लेकर डकार गए, अब 34 लाभार्थियों पर नीलामवाद साल 2018, 19 व 21 में उद्योग लगाने के लिए मिला था 10-10 लाख कई बार नोटिस के बाद भी नहीं जमा की एक भी किस्त की राशि तो कार्रवाई कई अन्य लाभार्थी भी उद्योग विभाग के रडार पर, गिर सकती है गाज फोटो उद्योग : जिला उद्योग विभाग का कार्यालय। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का पैसा लेकर उसे 'हजम' कर जाने वालों की अब खैर नहीं। जिला उद्योग विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। वर्ष 2018, 2019 और 2021 में उद्योग लगाने के लिए 10-10 लाख रुपये लेने के बाद एक भी किस्त न चुकाने वाले 34 लाभार्थियों पर नीलामवाद दायर कर दिया गया है। अगर अब भी पैसा नहीं लौटाया तो आगे कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो सकती है। इतना ही बकाया किस्त ...