संभल, अगस्त 29 -- संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले की गुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ता मौजूद रहे। सुनवाई के दौरान मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के स्टे आदेश का हवाला दिया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अगली तारीख 25 सितंबर निर्धारित की। मामला 19 नवंबर 2024 से जुड़ा है, जब शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए केला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, अधिवक्ता हरिशंकर जैन समेत आठ लोगों ने चंदौसी की अदालत में वाद दायर किया था। इसके बाद 19 और 24 नवंबर को मस्जिद परिसर का सर्वे भी हुआ। 24 नवंबर को सर्वे के दौरान शहर में बवाल भड़क गया था। इस घटना में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत 2...