काशीपुर, सितम्बर 14 -- जसपुर। अंजुमन ए इदरीसी (दर्जी बिरादरी) के चुनाव में शाहिद हुसैन दूसरी बार सदर निर्वाचित हुए। वहीं, नायब सदर, सचिव, खंजाची, संगठन मंत्री के पदों पर को निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। रविवार को केबीएम पब्लिक स्कूल में बिरादरी के सदर पद के चुनाव में शाहिद हुसैन एवं सादिक हुसैन मैदान में थे। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक 409 में से 278 लोगों ने वोट डाले। दो बजे के बाद हुई मतगणना में शाहिद हुसैन को 169 तो सादिक को 109 वोट मिले। चुनाव अधिकारियों ने शाहिद को 60 वोटों से विजयी घोषित किया। इसके अलावा नसीम अहमद नायब सदर, आलम सचिव, मो. अली खंजाची, अ. रहमान संगठन मंत्री निर्विरोध चुने गए। बीते रविवार को इनके सामने किसी ने पर्चा नहीं भरा था। मो. शाने आजम, मो.उवैस, जावेद साहिल, मो. याक़ूब, इकबाल हुसैन, मो. आफाक चुनाव अधिकारी रहे।

हिं...