हरदोई, नवम्बर 17 -- फोटो 14 महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की शाहाबाद, संवाददाता। शाहाबाद के अल्हापुर तिराहा के पास सोमवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली जा रही स्लीपर बस में महिला यात्री के साथ हेल्पर द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। शाहाबाद क्षेत्र के जमूरा की निवासी महिला गिरीजा देवी अल्हापुर चौराहा से बस में सवार हुई थी। आरोप है कि बस में किसी बात को लेकर हेल्पर ने महिला से बदसलूकी व हाथापाई की। उसे जबरन बस से नीचे उतार दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला ने शाहाबाद पुलिस को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद आरोपित हेल्पर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को रुकवाकर महिला का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपित हेल्पर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोगों ने महिलाओं की सुरक्...