आरा, सितम्बर 22 -- आरा। निज प्रतिनिधि भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिलों को मिलाकर शाहाबाद कमिश्नरी के गठन और उसका मुख्यालय आरा में स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। यह आंदोलन शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहा है। समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को आरा बार एसोसिएशन परिसर में जनसंपर्क अभियान व सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें वक्ता कमिश्नरी गठन को क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक सुगमता के लिए आवश्यक बताएंगे और अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। आंदोलन को शहर के प्रमुख संगठनों से लगातार समर्थन मिल रहा है, जिनमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर के अध्यक्ष डॉ. पी सिंह और डॉ. विजय गुप्ता, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह व...