नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- अक्सर देखा जाता है कि स्टार्स के डुप्लीकेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फैंस भी इनके रील्स को काफी एंजॉय करते हैं। लेकिन जब बात शाहरुख खान के डुप्लीकेट की हो तो फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाती है। शाहरुख खान के डुप्लीकेट इब्राहिम कादरी काफी मशहूर हैं। हाल ही में इब्राहिम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर लोगों ने उन्हें शाहरुख समझ लिया और भीड़ ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में जहां स्टार्स के डुप्लीकेट उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं वहीं, इब्राहिम बिल्कुल अलग हैं। हालिया इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा कि वो कभी भी शाहरुख से मिलना नहीं चाहते हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों?'शाहरुख से कभी नहीं मिलना चाहूंगा' शाहरुख खान के डुप्लीकेट इब्राहिम कादरी ने हाल ही में द लल्लनटॉप को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौर...