नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हजारों परिवारों की जिंदगी तहस-नहस कर दी है। खेत बर्बाद हो गए, घर टूट गए और लोग बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जिंदगी काटने को मजबूर हैं। इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आगे आए हैं। उनकी संस्था मीर फाउंडेशन ने अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के करीब 1500 प्रभावित परिवारों को गोद लिया है और उन्हें जीवन-जरूरत की हर सुविधा पहुंचाने का ऐलान किया है। शुरू हुआ काम मीर फाउंडेशन ने स्थानीय एनजीओ वॉइस ऑफ अमृतसर के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को दवाइयां, स्वच्छता के उपकरण, खाद्य सामग्री, मच्छरदानियां, तिरपाल, बेड-बिछोने और अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाने का काम शुरू किया है। इन सितारों ने भी की मदद शाहरुख खान के अलावा सलमान खान, सोनू सूद, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट व दिलजीत दो...