नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख खान के बेहिसाब चाहने वाले हर साल की तरह इस बार भी उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने और उन्हें बर्थडे विश करने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन शाहरुख खान ने एक X पोस्ट करके साफ कर दिया है कि वो इस बार अपने फैंस का दीदार करने के लिए बाहर नहीं आ सकेंगे। शाहरुख खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वो ऐसा अधिकारियों की बात को ध्यान में रखते हुए और भीड़ की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं।पोस्ट करके फैंस को दिया यह मैसेज शाहरुख खान ने रविवार रात सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में लिखा, "अथॉरिटीज ने मुझे सलाह दी है कि मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों का स्वागत नहीं कर पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। मैं तहेदिल से आप सभी से माफी...