नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ही तरह उनके बेटे आर्यन भी स्टाइलिश हैं। लक्ज़री और ब्रांडेड चीज़ों का शौक रखते हैं। हाल में आर्यन ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू 'The Ba**ds of Bollywood' के प्रीव्यू लॉन्च में बता दिया कि स्टाइल और स्टार पावर दोनों ही उन्हें पिता शाहरुख से विरासत में मिली है। आर्यन जब पहली बार डायरेक्टर के तौर पर पब्लिक मंच पर आए तो अपने शानदार लुक से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। खासकर उनके हाथों की घड़ी ने जिसकी कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे।आर्यन खान का डेब्यू लुक आर्यन ने इस खास मौके पर ऑल-ब्लैक सूट पहना था। ब्लेज़र और ओपन-कॉलर शर्ट के साथ पॉलिश्ड ड्रेस शूज़ और स्लिक-बैक हेयरस्टाइल ने उनके लुक को क्लासी टच दिया। लेकिन असली चर्चा उनके हाथ की कलाई घड़ी को लेकर हुई। आर्यन ने Patek Philippe Nautilus White Gol...