नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शाहबेरी में बिजली उपकेंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है। यह मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके शुरू होने से 14 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने में मदद मिलेगी। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (तकनीकी) विवेक कुमार पटेल ने बताया कि अभी इटैरा और सुदामापुरी बिजली उपकेंद्र से 53 हजार उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है। इसमें शाहबेरी और उसके आसपास का क्षेत्र भी आता है। बिजली उपकेंद्र पर अधिक भार होने की वजह से गर्मियों में निर्बाध आपूर्ति देने में दिक्कतें आती हैं। कई बार बिजली की अधिक मांग आने की वजह से शटडाउन भी लेना पड़ता है। विद्युत निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए शाहबेरी में बिजली उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया। अब 11 करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी का बिजली उपकेंद्र बनाने का काम शुरू हो ...