रामपुर, दिसम्बर 22 -- नगर में ब्लॉक-सीएचसी के सामने भारी वाहनों के चलते रविवार को जाम लग गया। इसमें कई छोटे-बड़े वाहन काफी देर तक फंसे रहे। यहां तक कि दोपहिया वाहनों को गुजरने में भी असुविधा का सामना करना पड़ा। रामपुर-बिलारी मुख्य मार्ग नगर से होकर गुजरता है। भमौरा-बिलारी स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण चल रहा है। लेकिन अभी नगर के हिस्से में चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो सका है। रोड चौड़ा न होने के कारण आमने-सामने से भारी वाहन आ जाने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं, इस समय गन्ना ट्रालियां भी सड़कों पर जाम का कारण बन रही हैं। रविवार देर शाम भारी वाहनों के चलते ब्लॉक से बिजलीघर तक जाम लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...