रामपुर, जुलाई 15 -- शाहबाद, संवाददाता।जलभराव के बाद दुकानों के बाहर स्लैब पर आफत टूट गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं ईओ ने नगर का भ्रमण किया और दुकानों के बाहर और नाले पर पड़े स्लैब को खुद हटाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि खुद हटा लें तो बेहतर, नहीं तो तोड़ दिया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। यही तेवर उन्होंने पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों के लिए अख्तियार किया। शाहबाद में झमाझम बारिश पर नालों का पानी सड़क पर बहा था। सफाई व्यवस्था पर लोगों ने सवाल खड़े किए थे। समस्या को देखते हुए सोमवार को डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय ने नगर पंचायत की टीम के साथ नगर का भ्रमण किया। उन्होंने पुरानी बाजार के पास दुकानों के आगे बह रहे नाले पर स्लैब देखकर सख्ती की। उन्होंने पॉलीथिन के इस्तेमाल को लेकर भी यही सख्त रुख अपनाया। कहा कि कहीं प्रतिब...