रामपुर, सितम्बर 23 -- शाहबाद। रविवार रात गणेश पूजन के साथ तहसील स्तरीय रामलीला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन भीड़ अपेक्षाकृत कम उमड़ी, लेकिन मौजूद दर्शकों के उत्साह ने कमी पूरी कर दी। उनकी तालियों की गड़गड़ाहट ऐसी थी पूरा पंडाल गूंज उठा और कलाकार भी जोश से लबालब हो गए। दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की कड़ी मुस्तैदी रही। हर साल की तरह सनातन धर्म श्रीरामलीला सभा ने मंचन को खास बनाने के प्रयास किए हैं। रविवार रात शुभारंभ एसडीएम को करना था, लेकिन ऐन वक्त पर एसडीएम का कार्यक्रम टल गया। जिसके चलते सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एड. ने फीता काटा। पूजन से शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष के साथ मौजूद रहे पुलिस विभाग के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप तोमर, सभा के सभी पदाधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने गणेश पूजन में भाग लिया। इस बीच ...