रामपुर, जून 6 -- ज्येष्ठ दशहरा पर भी जिम्मेदारों ने घाटों की व्यवस्था में लापरवाही की। सुबह से जिम्मेदार ढकुरिया घाट पर झांकने नहीं पहुंचे। नतीजतन, भारी गंदगी किनारे पर बहकर आती रही। गंदगी रोकने के लिए जाल आदि नहीं लगाए गए। पहले लोग कतराए, लेकिन गंदगी पर आस्था भारी रही। घाट पर उमड़े श्रद्धालुओं ने गंदगी के बीच ही आस्था की डुबकियां लगाईं। तमाम श्रद्धालु गंदगी से बचने के लिए खतरे से बेपरवाह स्नान के लिए अंदर की ओर पहुंच गए। बड़ा दशहरे पर शाहबाद में रामगंगा नदी के ढकुरिया घाट और पड़ोस के दूसरे घाट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। गुरुवार को भी भोर के पहले पहर से श्रद्धालु घाट पर जुटना शुरू हो गए। लेकिन रामगंगा नदी में पानी के हालात देखकर उनका मन खराब हो गया। भारी गंदगी और जलकुंभी किनारे पर बहकर आ रही थी। उसे रोकने के लिए...