पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर निवासी शाहबाज आलम उर्फ मंटू को जनता दल (यू.) का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर एनडीए में शामिल क्षेत्र के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा,केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, प्रदेश उमेश सिंह कुशवाहा समेत अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। वही नवनियुक्त प्रदेश सचिव शाहनाज आलम ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व उनपर सौंपा है, उसका निर्वाह वे अच्छी तरह से करते हुए ना केवल अमौर बल्कि सीमांचल में पार्टी को पहले से अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयत्नशील रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...