आरा, दिसम्बर 24 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा का जनता दरबार एक बार फिर आमजन के लिए संजीवनी साबित हुआ। जनता दरबार में गुर्दा प्रत्यारोपण से जूझ रहे रितेश कुमार पांडेय की समस्या उनके पिता महावीर पांडेय ने रखी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और बिहार सरकार की ओर से रितेश के इलाज के लिए Rs.2.75 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत कराया। इस सहयोग से रितेश के समुचित उपचार की राह आसान हुई है। विधायक ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य शाहपुर को स्वस्थ और विकसित बनाना है। हर जरूरतमंद को उचित चिकित्सकीय सुविधा दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...