मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- कस्बे के राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्रों की प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई राजकीय डिग्री कॉलेज में पिछले दिनों प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था इसके बाद छात्राओं ने क्षेत्र के नेताओं में संगठनों से अपनी वार्ता भी की और अपनी शिक्षा को लेकर अपनी समस्या रखी जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान के प्रयासों द्वारा राज्य के डिग्री कॉलेज में छात्राओं की प्रवेश को मंजूरी मिलने पर छात्रों में खुशी की लहर है वही इससे पूर्व में कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया बंद हो गई थी उस समय क्षेत्र में कुछ राजनीतिक संगठनों द्वारा इसका जमकर विरोध भी किया गया था जिसके बाद दाखिले की अनुमति मिलने पर आज से डिग्री कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है कस्बे के राजकीय डिग्री कॉलेज में काफी प्रयासों के बाद छ...