गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शाहपुर के आदित्यपुरी फीडर से जुड़े क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही उपभोक्ता बिजली कटौती की मार झेलते रहे। इलाके में सुबह करीब 8 बजे एक जर्जर पोल टूट गया। हालांकि पोल सामने से जा रही बिजली की तारों पर अटक गया जिससे बड़ी घटना टल गई। इस दौरान लगभग 200 उपभोक्ता बिजली पानी के लिए परेशान रहे। करीब चार घंटे बाद बिजली हुई तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। बिजली निगम ने शाहपुर में पुराने जर्जर पोल और जर्जर तार बदलने के लिए पिछले साल के बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत ठेका दिया था। लेकिन ठेकेदार ने अभी तक काम पूरा नहीं किया, नतीजा मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बचा। मंगलवार सुबह आदित्यपुर में 11 केवी लाइन का एक जर्जर पोल टूट गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना उपकेंद्र पर दिया। इसके बाद बिजली काटी गई। उस व...