हाजीपुर, जुलाई 8 -- महनार। संवाद सूत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह महनार के पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा महनार प्रखंड के शाहपुर गांव पहुंचे। वे यहां एक निजी समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान उमेश कुशवाहा का स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से संवाद करते हुए कहा कि महनार से उनका आत्मिक जुड़ाव है और क्षेत्र के विकास के लिए वे हर स्तर पर प्रयासरत हैं। उमेश कुशवाहा ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि महनार के चहुंमुखी विकास के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि महनार की जनता ने हमेशा उन्हें प्यार और सम्मान दिया ह...