आरा, जून 6 -- शाहपुर। गंगा के कटाव से रोकथाम के लिए शाहपुर के जवईनियां गंगा घाट के किनारे किये जा रहे कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने किया। कटाव से रोकथाम के लिए सरकार बाढ़ प्रमंडल की देखरेख में कार्य करा रही है। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि बोरे में बालू की जगह मिट्टी भरकर डाली जा रही है, जो गंगा में बह जा रही है। सांसद ने बाढ़ प्रमंडल अभियंता से बालू भरकर बोरी रखने की बात कही। सांसद ने पूछा कि यह अभियान कब तक पूरा किया जाएगा, तो अभियंता ने बताया कि 15 जून तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जवईनियां और दामोदरपुर के लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर मुखिया धर्मशीला देवी, मुखिया प्रतिनिध दिनेश यादव सहित कई लोग प्रमुख रूप से थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...