नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के शाहदरा जिले में लगभग 30 लाख निवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए नवाचारपूर्ण और तकनीकी समाधान तलाशने के लिए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के बीच सोमवार को समझौता हुआ। यह पहली बार है जब दिल्ली के किसी जिला प्रशासन ने सामाजिक कल्याण के लिए किसी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। आईपी विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. कमल पाठक और शाहदरा जिले की ओर से एडीएम राजीव रंजन ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा और जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार भी मौजूद रहे। कुलपति प्रो.वर्मा ने कहा कि एक विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का माध्यम भी है। पश्चिमी देशों में विश्वविद्यालय शासन के साथ मिलकर समाज के...