शाहजहांपुर, अगस्त 21 -- शाहजहांपुर। अंटा चौराहे पर स्थित शराब ठेके के बाहर बुधवार की देर रात दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों युवक डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। घटना में ठेके के बाहर खड़ी साइकिल और आसपास के ठेलों पर रखा सामान सड़क पर बिखर गया। मारपीट करीब दस मिनट तक चलती रही। इस दौरान एक युवक को सड़क पर गिराकर पीटा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। चौराहे पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, फिर भी घटना के दौरान कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके के आसपास अक्सर विवाद होते रहते हैं। शराब पीकर नशे में धुत युवक आए दिन हंगामा करते हैं। अंटा चौराहे पर स्थित शराब ठेके के पास शाम ढलते ही अंडे और चाट के ठेले लग जाते हैं। लोग शराब खरी...