शाहजहांपुर, सितम्बर 6 -- शाहजहांपुर में इन दिनों गर्रा, खन्नौत नदी उफान पर है। जिसके चलते बाढ़ का पानी गांव से लेकर शहर तक पहुंच गया है। बाढ़ ने लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर यातायात को थाम दिया है। बाढ़ का पानी घुसने से मेडिकल कॉलेज के भी हालात पूरी तरह से बिगड़ गए हैं। मेडिकल कॉलेज को खाली करा दिया गया है। मरीजों को लखनऊ और दूसरे आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। बाढ़ के पानी के कारण कई चीजें प्रभावित हुई हैं। बरेली मोड़ के पास करीब आधा किलोमीटर लंबे हिस्से पर दोपहर तक वाहनों की आवाजाही पानी के बीच होती रही, लेकिन छोटे वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कार, ई-रिक्शा और एसयूवी तक में पानी घुस रहा था। हालत बिगड़ने पर दोपहर दो बजे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर मीरानपुर कटरा में हाईवे से होकर शाहजहांपुर की ओर जाने वाले वाहनों को पूरी त...