शाहजहांपुर, सितम्बर 2 -- शाहजहांपुर। - एक जनपद एक विश्वविद्यालय के तहत शाहजहांपुर में हो रही है विश्वविद्यालय की स्थापना। मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस प्रस्ताव को रखा जिसे पास करा दिया गया। 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉलेज में हुई एक सभा में दिए थे इसकेसंकेत। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने तैयार कराये ड्राफ्ट और कैबिनेट में पेश किया। इसके लिए जमीन को लेकर कई बार आई अड़चन आई। नियम में संशोधन के बाद कॉलेज ने बाधा पार किया। मुमुक्षु आश्रम के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद ने इसके लिए सारी संपत्ति सरकार को दान कर दी है। राजकीय विश्वविद्यालय बनने के बाद सरकार की ओर से यहां कुलपति नियुक्त किए जाएंगे। वर्तमान में 12 से 14 हज़ार है आश्रम ट्रस्ट के तहत चलने वाले कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की संख्या। फिलहाल शाहजहांपुर के कॉलेज ही इस व...