भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुहर्रम की दसवीं यानी आशूरा पर रविवार को शाहजंगी कर्बला मैदान में देर रात तक ताजिया और अखाड़ों का पहलाम किया गया। शाहजंगी कर्बला मैदान में ताजिया और अखाड़े के पहलाम को देखने के लिए हजारों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। हरे वस्त्रों में सजे नौजवान हाथों में लाठी-डंडे लिए, या हुसैन के नारे लगा रहे थे। रविवार को विभिन्न मोहल्लों से अखाड़े सराय किला घाट पहुंचे। वहीं कोतवाली चौक स्थित बड़ा इमामबाड़ा से दोपहर 2:35 बजे पैकर द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। इसके ठीक एक घंटे बाद 3:45 बजे मौलानाचक स्थित मियां साहब मैदान से भी ताजिया रवाना हुआ। दोनों जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए शाहजंगी कर्बला पहुंचे, जहां पहलाम किया गया। वहीं सभी मोहल्ले से रात आठ बजे से पुनः ताजिया और अखाड़ों के जुलूसों का दौर श...