प्रयागराज, जून 16 -- हल्की बारिश और आंधी ने गर्मी से कुछ राहत दी, लेकिन शहर के कई इलाकों में बिजली गुल होने से परेशानी बढ़ी। शाहगंज में तड़के ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। सोमवार को पूरे दिन बिजली न होने से शाहगंज इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ। व्यापारियों ने विरोध जताया। वहीं दूसरी ओर करेली समेत कई इलाकों में फ्यूज उड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने बताया कि शाहगंज मार्केट में प्रतिदिन एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता है। यहां पर बहुतायत छोटे कारखाने, असेंबलिंग यूनिट और रिपेयरिंग वालों का भी कारोबार है। सोमवार को बिजली न आने से कारोबार प्रभावित हुआ। उपकेंद्र से पता चला कि ट्रांसफॉर्मर खराब है। व्यापारियों ने बताया कि मार्केट म...